Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर में छाप छोड़ी, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए सीएएस में अपील भी की, लेकिन वह अपील खारिज हो गई। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत और विनेश फोगाट के मेडल का सपना टूट गया। डिसक्वालिफिकेशन से दुखी विनेश ने सोशल मीडिया पर सन्यास की घोषणा कर दी है। इस बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
Vinesh Phogat का x पर पोस्ट
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में अपने जीवन के संघर्षों की दास्तान साझा की है और उन लोगों का नाम लिया है, जिन्होंने उनके संघर्ष के समय उनका साथ दिया। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने अपने ताऊ महावीर फोगाट का नाम नहीं लिया, जिसके बाद उनकी बहन और जीजा ने इस पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना की है।
ताऊ की प्रमुख भूमिका
विनेश की रेसलिंग में उनके ताऊ महावीर फोगाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शुरुआत में उन्होंने ही विनेश को कुश्ती के गुर सिखाए। पेरिस ओलंपिक के दौरान भी महावीर फोगाट विनेश के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दिए। ऐसे में विनेश द्वारा अपने ताऊ का नाम न लेने पर परिवार के ही लोग अब उन पर सवाल उठा रहे हैं।
विनेश के जीजा पवन सरोहा ने दी प्रतिक्रिया
Vinesh Phogat के जीजा और गीता फोगाट के पति पवन सरोहा ने विनेश के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “विनेश, आपने बहुत अच्छा लिखा है, लेकिन शायद आपने अपने ताऊ महावीर फोगाट को भुला दिया है, जिन्होंने आपके कुश्ती जीवन की शुरुआत की थी। भगवान आपको सही सोच और समझ प्रदान करें।”
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे ❤️🙏 https://t.co/BtQai2lcEp
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
गीता फोगाट का भी तंज
विनेश द्वारा पोस्ट में महावीर फोगाट का नाम न लेने के बाद गीता फोगाट ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कर्मों का फल सीधा सा है, ‘छल का फल छल,’ आज नहीं तो कल।” हालांकि गीता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग इसे विनेश से जोड़कर देख रहे हैं।
कर्मों का फल सीधा सा है
‘छल का फल छल ‘
आज नहीं तो कल— geeta phogat (@geeta_phogat) August 16, 2024