चुनाव 2024छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2024

रायपुर: लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे

रायपुर: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी दिव्यांग कर्मचारी होंगे। इस प्रकार कुल-28 दिव्यांग कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इनका आज रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशिक्षण हुआ। इन्हें संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जिले के सभी विधानसभा में एक-एक बूथ में दिव्यांग कर्मचारी निर्वाचन का कार्य संभालंेगे। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे बारीकी से समझें।

कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि सामग्री वितरण और संग्रहण और मतदान केन्द्र के समय इन कर्मचारियों के सहायता से विशेष सहायक उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इनके आवाजाही के लिए छोटी वाहन की व्यवस्था की जाए। सामग्री वितरण संग्रहण के समय विशेष पृथक पंक्ति बनाकर मतदान सामग्री प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इन्हें एक सुव्यवस्थित रूट चार्ट बनाकर दी जाए, ताकि आसानी से मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच सकेे। यहीं नही मतदान केन्द्रों मंे परीक्षण कर इनके अनुकूल शौंचालय भी बनाए जाएं।

कलेक्टर डॉ सिंह के संदेश से प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के वीडियों फूटेज के साथ प्रशिक्षक द्वारा बारीकी से समझाया गया। पीपीटी के माध्यम से मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी जानकारियां दी गई। साथ ही फ्लो चार्ट, इंफोशीट, चेक लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दलों का टेस्ट लिया गया। इसमें एमसीक्यू सवाल किए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण आईटी के नोडल अधिकारी उज्जवल पोरवाल, मास्टर ट्रेनर अजीत हंुडेट, प्रशिक्षण सहायक नोडल केदार पटेल, के.एस पटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर