साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा( Nayanthara) इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर चर्चा में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की जिंदगी और करियर के अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है। लेकिन अब यह डॉक्यूमेंट्री विवादों में फंस गई है। साउथ के सुपरस्टार धनुष ने इस पर 10 करोड़ रुपये का कॉपीराइट केस दायर कर दिया है।
क्यों हुआ विवाद?
धनुष का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के एक सीन की 3 सेकंड की क्लिपिंग बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल की गई है। उन्होंने पहले ही मेकर्स को इस सीन का उपयोग न करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके, डॉक्यूमेंट्री में यह क्लिप शामिल की गई, जिससे नाराज होकर धनुष ने कानूनी नोटिस भेज दिया।
Nayanthara ने दिया करारा जवाब
धनुष के इस आरोप पर नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा,
“हमने कई बार आपसे अनुरोध किया कि फिल्म के सीन या गाने को डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने की अनुमति दें, लेकिन आपने हर बार इनकार कर दिया। हमारी टीम को मजबूरी में वे सीन उपयोग करने पड़े, जो सेट पर मौजूद लोगों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे। आपके इस व्यवहार ने आपका असली चेहरा दिखा दिया है। हमने आपका कानूनी नोटिस देखा है और इसका जवाब कानूनी तरीके से ही देंगे।”
धोखाधड़ी का आरोप
धनुष का कहना है कि Nayanthara ने उनकी सहमति के बिना उनकी फिल्म की सामग्री का इस्तेमाल किया है, जो सीधे तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन है। उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया है।