धमतरी: महंत घासीदास वार्ड में पुलिस ने एक दिलचस्प कार्रवाई की, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वहां एक महिला, उषा धुरी, अवैध रूप से गांजा बेच रही है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली की पुलिस टीम हरकत में आई और शासकीय शौचालय के पास पहुंच गई।
पुलिस ने जब उषा धुरी (48 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा, तब वह एक सफेद कपड़े के थैले में 3 किलो 300 ग्राम गांजा रखे हुए थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 33,000 रुपये थी। इसके साथ ही, 1,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए, जिससे कुल जब्ती की रकम 34,000 रुपये हो गई।
उषा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस अभियान में सिटी कोतवाली के सउनि. संतोषी नेताम, प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा, भागवत खांडेकर, और महिला आरक्षक प्राची गुप्ता, अनिता सिंह, सुनीता साहू, सोनिया साहू के साथ-साथ शक्ति टीम के मआर. लक्ष्मी नागवंशी, महेश्वरी सिदार, सरला तिवारी और वाहन चालक ठाकुर राम का अहम योगदान रहा।