छत्तीसगढ़अपराध

धमतरी: सुलभ शौचालय के पास गांजा बेचते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला

धमतरी: महंत घासीदास वार्ड में पुलिस ने एक दिलचस्प कार्रवाई की, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वहां एक महिला, उषा धुरी, अवैध रूप से गांजा बेच रही है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली की पुलिस टीम हरकत में आई और शासकीय शौचालय के पास पहुंच गई।

पुलिस ने जब उषा धुरी (48 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा, तब वह एक सफेद कपड़े के थैले में 3 किलो 300 ग्राम गांजा रखे हुए थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 33,000 रुपये थी। इसके साथ ही, 1,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए, जिससे कुल जब्ती की रकम 34,000 रुपये हो गई।

उषा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस अभियान में सिटी कोतवाली के सउनि. संतोषी नेताम, प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा, भागवत खांडेकर, और महिला आरक्षक प्राची गुप्ता, अनिता सिंह, सुनीता साहू, सोनिया साहू के साथ-साथ शक्ति टीम के मआर. लक्ष्मी नागवंशी, महेश्वरी सिदार, सरला तिवारी और वाहन चालक ठाकुर राम का अहम योगदान रहा।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई