कवर्धा। आज कवर्धा में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) का अनोखा अंदाज नजर आया। खुद हितग्राहियों के घर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गरीब परिवारों को राशन कार्ड सौंपे।
जब अचानक से हितग्राहियों के घर डिप्टी सीएम पहुंचे तो लोग खुशी से झूम उठे। कुछ ने तो ये भी कहा की चुनाव के समय ही राजनेता घर-घर जाकर वोट की मांग करते हैं और जीतने के बाद पलट कर तक नहीं देखते। लेकिन इस कहावत को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बदल कर रख दिया।
वहीं कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में डिप्टी सीएम विजय शर्मा जन समस्या निवारण शिविर में भी शामिल हुए। आम जनता की समस्याओं को सुनने तथा उनका तुरंत समाधान करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। नागरिकों से शिविर में उप मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया, उनकी परेशानियां सुनीं, और जो भी संबंधित अधिकारि है उन्हे तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।