Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को मयूर विहार-1 मेट्रो पार्किंग में 25 इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन्स का उद्घाटन किया और यह सुविधा दिल्ली की जनता को समर्पित की। जब उनसे पूछा गया कि अन्य पार्टियां भी मुफ्त चीजें देने का वादा कर रही हैं, तो आतिशी ने कहा, “पहले इन पार्टियों को उन राज्यों में यह सब करना चाहिए जहां उनकी सरकारें हैं, तभी लोग इन पर भरोसा कर सकेंगे।”
कार्यक्रम के बाद जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की जगह 400 यूनिट मुफ्त देने का वादा किया है, तो आतिशी ने जवाब दिया, “दूसरी पार्टियां चुनाव से पहले बहुत वादे करती हैं, लेकिन पहले उन्हीं राज्यों में कुछ करके तो दिखाएं, जहां उनकी सरकारें हैं। तभी दिल्ली वाले उन पर विश्वास कर सकेंगे।”
बुधवार सुबह दिल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने कहा, “दिल्ली में क्राइम बढ़ रहा है। नेब सराय में एक परिवार के तीन सदस्यों का मर्डर हुआ है। पिछले दो महीनों में दिनदहाड़े दो पुलिसवालों का भी कत्ल हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जिम्मेदारी है दिल्ली वालों को सुरक्षा देना, लेकिन यह साफ हो गया है कि वे इसमें नाकाम हैं।”
आतिशी ने दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी के तहत मयूर विहार में बने 25 नए EV चार्जिंग स्टेशन्स का उद्घाटन किया। अब दिल्ली में लगभग 2500 EV चार्जिंग पॉइंट्स हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार, MCD और प्राइवेट प्लेयर्स ने स्थापित किया है।
आतिशी ने आगे कहा, “दिल्ली देश की EV कैपिटल बन चुकी है। पूरे देश में सबसे ज्यादा EV रजिस्ट्रेशन दिल्ली में हो रहा है। यहां 12% गाड़ियां इलेक्ट्रिक हैं। हमने हाल ही में अपनी EV पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर रोड टैक्स में छूट और सब्सिडी दी जा रही है।”
उन्होंने यह भी कहा, “दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है और मुझे विश्वास है कि जैसे दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की बात होती है, वैसे ही आने वाले समय में दिल्ली का इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल भी देश और दुनिया में चर्चा का विषय बनेगा।”