नई दिल्ली: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का तबादला कर दिया है।
1. अभिषेक धानिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
अब- डीसीपी/पूर्वी जिला
2. अपूर्वा गुप्ता, आईपीएस 2013
पहले- डीसीपी/पूर्वी जिला
अब- डीसीपी/क्राइम
3. भीष्म सिंह, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/क्राइम
अब- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
4. राकेश पॉवरिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
अब- डीसीपी/मुख्यालय
5. आशीष कुमार मिश्रा, आईपीएस 2013
पहले- एडिशनल डीसीपी/मध्य जिला
अब- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
6. नेहा यादव, आईपीएस 2015
पहले- ऑन अराइवल
अब- एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला (एडिशनल डीसीपी/रोहिणी जिला के रूप में उनकी पोस्टिंग रद्द की जा रही है)
7. संध्या स्वामी, आईपीएस 2016
पहले- एडिशनल डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
अब- डीसीपी/यातायात
8. विष्णु कुमार, आईपीएस 2019
पहले- एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला
अब- एडिशनल डीसीपी/रोहिणी जिला
9. सुबोध कुमार गोस्वामी, DANIPS 2010
पहले- एडिशनल डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
अब- डीसीपी/8वीं बटालियन, डीएपी
10. संदीप लांबा, DANIPS 2011
पहले- ऑन अराइवल
अब- अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
11. मनीष जोरवाल, DANIPS 2014
पहले- एसीपी/एसआई सेल
अब- अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला (वर्तमान ड्यूटी चार्ज