नई दिल्ली: शुक्रवार को आसमान में हलचल मच गई जब दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके17 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उड़ान की मंजिल लंदन थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र इसे बीच में ही फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ना पड़ा। विमान ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की, जहां बारीकी से जांच की गई, पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
विस्तारा के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया। फ्लाइट के पायलटों ने जोखिम को देखते हुए तुरंत फ्रैंकफर्ट की ओर रुख किया। जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी मिलने पर विमान लंदन के लिए रवाना होगा।
धमकियों का ये सिलसिला सिर्फ विस्तारा तक सीमित नहीं है। उसी दिन बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी1366 को भी उड़ान भरने से पहले सुरक्षा अलर्ट मिला। यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर विस्तृत जांच की गई।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय एयरलाइंस को बम से उड़ाने की कई फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं। अब तक लगभग 40 उड़ानों को इन झूठी सूचनाओं का सामना करना पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है, जिसमें झूठी धमकियां देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रावधान भी शामिल है।