नई दिल्ली: नवरात्रि की धूमधाम के बीच दिल्ली के शाहदरा स्थित विश्वकर्मा नगर में रामलीला का मंच सजीव हो उठा था। दर्शकों की आंखें मंच पर भगवान राम के किरदार को जीवंत होते देख रही थीं, लेकिन इस दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को हिला कर रख दिया। भगवान राम की भूमिका निभा रहे 45 वर्षीय सुशील कौशिक, जो मंच पर संवाद बोलते हुए पूरी रौ में थे, अचानक सीने में तेज दर्द से कराह उठे। दर्शकों और साथी कलाकारों की नजरों के सामने सुशील लड़खड़ाते हुए मंच के पीछे जाने लगे। किसी को अंदेशा नहीं था कि यह उनकी अंतिम प्रस्तुति होगी।
घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुशील कौशिक, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर के निवासी थे, ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके जीवन का अंतिम अभिनय रामलीला के इस मंच पर ही होगा।
इस हृदयविदारक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुशील को मंच पर राम का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही वह अचानक दिल पर हाथ रखते हैं, दर्शकों और कलाकारों में बेचैनी फैल जाती है। पुलिस ने पुष्टि की कि सुशील की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।