दिल्लीअपराधराष्ट्र

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में दहशत..40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi 40 Schools Bomb Threat: दिल्ली के 40 स्कूलों में आज सुबह बम होने की धमकी से सनसनी फैल गई। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जिसमें स्कूलों में बम छिपाने और 30 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) की फिरौती मांगने की बात कही गई। इस धमकी से राजधानी में अफरा-तफरी मच गई, और दिल्ली पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई।

क्या था ईमेल में?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईमेल में लिखा था कि स्कूलों के अंदर कई छोटे बम छिपाए गए हैं। ये बम इतनी अच्छी जगह छिपे हैं कि ढूंढ पाना मुश्किल होगा। ईमेल में यह भी दावा किया गया कि बम से बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन कई लोग घायल हो सकते हैं। धमकी देने वाले ने बमों को नष्ट करने के बदले 30 हजार डॉलर की मांग की और पैसे न मिलने पर बम एक्टिवेट करने की चेतावनी दी।

पुलिस और स्कूलों की प्रतिक्रिया

मदर मैरी और जीडी गोयंका जैसे बड़े स्कूलों में यह धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा दिया। बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजने का इंतजाम किया गया। इसके अलावा, स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Delhi 40 Schools Bomb Threat: पेरेंट्स और बच्चों की सुरक्षा

एक छात्र के पिता ने बताया, “स्कूल से कॉल आया कि तुरंत बच्चे को घर ले जाइए। हमने उसे स्कूल से लेकर घर पहुंचा दिया।” दिल्ली पुलिस ने भी पेरेंट्स को आश्वस्त किया है कि हर स्कूल में सघन तलाशी जारी है और बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

aamaadmi.in

आगे की कार्रवाई

पुलिस धमकी की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ईमेल कहां से आया। साथ ही, दोषी को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button