Delhi Road Accident: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार सुबह एक नाबालिग कार चालक की लापरवाही ने दादा-पोते की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। एक 17 साल के लड़के ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए पैदल जा रहे दादा और पोते को टक्कर मार दी। इस टक्कर में सात साल का बच्चा कार के नीचे फंस गया, लेकिन आसपास के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और चालक को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंची और घायल दादा-पोते को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, कार के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
Delhi | A 55-year-old man and his seven-year-old grandson were injured after a car that was driven by a 17-year-old hit them and other pedestrians in Delhi’s Adarsh Nagar yesterday. A case u/s 281/125A BNSS has been registered. During investigation, the driver of the offending… pic.twitter.com/Xnr4B0Rj8p
— ANI (@ANI) December 17, 2024
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की पहचान की। दादा राजेश कुमार कामरा (55) और उनका पोता मन्नत (7) आदर्श पार्क के रहने वाले हैं। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने दादा-पोते को टक्कर मारी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अब नाबालिग चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और कार मालिक की भी पहचान की जा रही है।