Delhi Police Viral Video: दिल्ली के नजफगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां एक युवक की गिरफ्तारी का मामला चर्चा में आ गया है। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन उसने इस गंभीर स्थिति को मस्ती में बदल दिया। बाइक पर पुलिस के साथ जाते हुए, वह अपनी गिरफ्तारी का वीडियो हंसते हुए बनाता है, जिसमें उसकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती।
दिल्ली पुलिस के जवान भी इस स्थिति में गंभीर नजर नहीं आते और हंसते हुए दिखाई देते हैं। युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
पुलिस की गिरफ्त में भी मस्ती
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस के दो जवान युवक को बाइक पर बीच में बिठाकर ले जा रहे हैं। युवक इस दौरान मस्ती भरे अंदाज में वीडियो बनाता है और पुलिसकर्मियों की हंसी देखकर उन्हें चुप कराने की कोशिश भी करता है।
पुलिसकर्मियों की भी हंसी नहीं रुकी
Delhi Police Viral Video: वीडियो बनाने वाले युवक ने हरियाणवी अंदाज में अपना परिचय बहादुरगढ़ के आशीष मान के रूप में दिया। उसने मजाक में कहा कि नजफगढ़ थाने के दो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया है, और जल्दी से घरवालों को इसकी सूचना देकर उसे छुड़वा लें।
दिल्ली पुलिस की अनोखी गिरफ्तारी…पुलिस के साथ बाइक पर बैठ कर बनाया वीडियो. लगातार हो रहा है खूब वायरल #Delhinews #viralvideo #ABPNews#Abplive pic.twitter.com/GZUM77GZ62
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) September 29, 2024
वीडियो में युवक लगातार हंसता रहा, और उसकी इस मस्ती भरी हरकत पर पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। युवक ने “चुप-चुप” कहकर पुलिसवालों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे भी उसकी बातों पर हंसते रहे।
वीडियो की सत्यता पर सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही हजारों लोगों ने इसे देखा और अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ ने इस पर गंभीर टिप्पणियां भी कीं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब की है और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।