Delhi News: नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सच्चाई जनता के सामने लाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। यादव ने कहा कि 2013 में केजरीवाल ने वादा किया था कि वे न कोई सरकारी सुविधा लेंगे, न सुरक्षा, न बंगला और न गाड़ी। लेकिन आज उन्होंने अपने आराम के लिए 175 करोड़ रुपये का शीश महल बनवाया, जिसमें टॉयलेट तक गोल्ड प्लेटेड है।
दिल्ली की जनता को धोखा
यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार करके जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सस्ती बिजली और मुफ्त पानी जैसे वादे किए, लेकिन इन वादों के पीछे का सच अब जनता समझ चुकी है। गरीबों के लिए राशन की 450 दुकानें बंद कर दी गईं, जबकि हर जगह शराब के ठेके खोल दिए।
कांग्रेस मंच टूटा, लोग गिरे
कांग्रेस की “न्याय यात्रा” के दौरान मंच पर ज्यादा समर्थकों के चढ़ने से मंच अचानक टूट गया। उस वक्त मंच पर देवेंद्र यादव, महिला नेता अमृता धवन और कई स्थानीय नेता मौजूद थे। हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।