Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो और विवाद का साथ हमेशा से ही सुर्खियां बटोरता रहा है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो गया है। सफर के दौरान किसी बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि एक लड़की ने खुद को दिल्ली पुलिस के एसआई की गर्लफ्रेंड बताकर धमकी देनी शुरू कर दी। वहीं, दूसरी लड़की शांत होकर सीट पर बैठी रही और बहस से बचने की कोशिश करती नजर आई।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था: “दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर लड़ाई। मेट्रो में खड़ी एक महिला ने कहा- दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा (BF), एसआई है बुलाऊं क्या?”
Delhi Metro Viral Video में एक युवती को सीट पर बैठा देखा जा सकता है, जबकि सामने खड़ी लड़की उसे धमकी देती हुई कह रही है कि उसका बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में एसआई है और वह उसे बुला सकती है। दिलचस्प बात यह है कि दूसरी लड़की ने पूरे समय शांति बनाए रखी और किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “अगर दूसरी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम बता दिया होता, तो बेचारे की नौकरी खतरे में पड़ जाती।” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “सच्ची में उसका बंदा दिल्ली पुलिस में है, मान लो भाई!”
दिल्ली मेट्रो अक्सर अपने यात्रियों के अजीबोगरीब व्यवहार और घटनाओं के लिए चर्चा में रहता है। चाहे वो किसी की ड्रेसिंग स्टाइल हो, गाने गाने की घटना हो, या अब सीट को लेकर हुई इस दिलचस्प बहस।