राजस्थानराष्ट्रहादसा

जयपुर में भी दिल्ली जैसी दुर्घटना… बेसमेंट में भरा पानी तीन लोगों की मौत..

हालही में दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया था,जिसमे तीन छात्रों की मौत हो गई थी इसके बाद से ही यह मामला काफी तुल पकड़ चुका है,इसी बीच अब खबर सामने आ रही है की जयपुर में भी बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से 3 लोगो की जान चली गई है.

जयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाने, अस्पताल सभी दरिया बन गए हैं. बारिश की वजह से जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. यहां विश्वकर्मा इलाके में भी बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

बीते कई घंटों से राजस्थान की राजधानी जयपुर में मूसलधार बारिश हो रही है. जिससे शहर की सड़कें, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पुलिस स्टेशन और अस्पताल समेत हर बिल्डिंग में जलभराव हो गया है।

इसी घनघोर बारिश के कारण से जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा हो गया है. यहां के विश्वकर्मा इलाके में सीकर रोड 17 बने हुए बेसमेंट में बारिश का काफी पानी भर गया, जिस कारण से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक लोगो की पहचान कमल उम्र 23 वर्ष, पूजा उम्र 19 वर्ष और पूर्वी उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है।हालांकि एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने काफी कोशिशों के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर