Delhi Karol Bagh: दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में एक पुराना मकान गिर गया है। फायर विभाग के मुताबिक, मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। राहत कार्य में जुटी टीमों ने अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
घटना के तुरंत बाद फायर विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यह मकान तीन मंजिला था और अंबेडकर गली, हिल मार्केट इलाके में स्थित था। इलाके में लोगों में डर का माहौल है।
Delhi Karol Bagh में यह हादसा सुबह 9:11 बजे हुआ। मलबा हटाने का काम जारी है ताकि फंसे हुए लोगों को निकाला जा सके।
#WATCH | Delhi: DCP Central M Harsh Vardhan says, “At around 9 AM, information of a building collapse was received at Prasad Nagar Police Station from the area of Bapa Nagar. An old building of approximately 25 square yards area has collapsed. So far, 8 persons have been rescued… https://t.co/n1SywDj5AJ pic.twitter.com/eJNxW7RxNi
— ANI (@ANI) September 18, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि लोगों की हर संभव मदद की जाए और हादसे के कारणों की जांच की जाए। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि किसी भी इमारत से जुड़ी खतरे की आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह इमारत बहुत पुरानी थी और लगभग 25 वर्ग गज में बनी थी। अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।