Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में 28 वर्षीय जिम मालिक की कुछ लोगों ने बड़ी बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। जिसमे उन्होंने कहा कि पीड़ित सुमित चौधरी उर्फ प्रेम टूर एंड ट्रैवल का भी व्यापार करता था। बुधवार की देर रात को गामरी एक्सटेंशन में उसके घर के बाहर ही उस पर कातिलाना हमला किया गया।
अपने घर के बाहर ही चौधरी बैठा हुआ था, उसी दौरान तीन-चार लोगों से उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद हमलावरों ने बड़े बेरहम तरीके से चाकू से उसपर हमला किया और ताबड़तोड़ उसके चेहरे, गर्दन, छाती, पेट पर कई सारे वार किए। चाकू के उसके चेहरे पर 21 से ज्यादा घाव थे।
चौधरी को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तब तक देर हो गई थी डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।पुलिस अब अपराधियों की पहचान करने सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है। चौधरी के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।