दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. शहर भर में इस माह के आखिर में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के लिए 200 शिविर लगाई जाएगी. पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शाहदरा जिला दिल्ली में कांवड़ियों के प्रवेश का केंद्र रहेगा. इन तीनों जिलों में सबसे अधिक शिविर लगेंगे, जिससे कोई भी परेशानी न हो.
22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महा में, भारी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली और पड़ोसी हरियाणा से उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार तक पैदल यात्रा करते हैं, फिर गंगा नदी से जल कमंडल में भरकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए वापस से लाते हैं.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इन 200 शिविरों में से 30 पूर्वी दिल्ली में, 40 उत्तर पूर्वी दिल्ली में तथा 17 शाहदरा में स्थित रहेंगे।
सावन के माह में कांवड़ यात्रियों के रुकने हेतु इन शिविरों में बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कोई समस्या न हो इसके लिए भी विभाग की टीमें तैयार रहेंगी।
अधिकारियों के अनुसार पहले शिविर लगाने में कुछ दिक्कतें थी,क्योंकि इसके लिए कई अनुमतियों की जरूरत होती थी, लेकिन जिलाधिकारियों ने इस बार कांवड़ यात्रा के आयोजकों के साथ कुछ प्रमुख बैठकें की जिससे ये सुनिश्चित हो पाए कि सभी औपचारिकताएं बिना किसी परेशानी के पूरी कर ली जाए.