दिल्लीराजनीतिराष्ट्र

Delhi : सरकार ने किया नीति आयोग का गठन सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी मिला मौका…

Delhi : नीति आयोग का पुनर्गठन का कार्य किया जा चुका है, जिसमें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उसके सहयोगी दलों के कुछ नए मंत्रियों को पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर मौका दिया गया है।

पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे और उपाध्यक्ष तथा पूर्णकालिक सदस्यों के पद में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान नए पदेन सदस्य चुने गए हैं, वहीं उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा विशेष आमंत्रित सदस्य बने हैं।

विशेष आमंत्रितों में मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी,नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग युवा मंत्री चिराग पासवान का नाम भी इसमें शामिल हैं।

कुमारस्वामी (जेडी-एस), राजीव रंजन सिंह (जेडी-यू) मांझी, (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा-एस), तथा पासवान (एलजेपी-रामविलास) एनडीए सरकार में भाजपा के सहयोगी दल हैं।

aamaadmi.in

पीएम मोदी की ओर से नीति आयोग की संशोधित संरचना को मंजूरी दे दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम पदेन सदस्यों में शामिल हैं।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button