Delhi fire: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर को “जंगल जंबूर” नामक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां और 60 से अधिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
आग लगने पर रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए आनन-फानन में छत पर चढ़ गए। इसके बाद, उन्होंने पास की इमारतों पर कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह हादसा राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में हुआ था।
दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। #delhifire #BREAKINGNEWS #viralvideo pic.twitter.com/vEb9MXVlOz
— Aam Aadmi Patrika (@AamAadmiPatrika) December 9, 2024