दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोर-शोर से जुटी है। पार्टी ने हर वर्ग से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने का ऐलान किया है। इसके लिए सभी संसदीय क्षेत्रों और जिलों में कमेटियां बनाई गई हैं।
फ्री सेवाएं रहेंगी जारी
घोषणा पत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि BJP सत्ता में आई तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 2000 लीटर मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी। आयुष्मान भारत योजना भी पहली कैबिनेट बैठक में लागू की जाएगी।
जनता से सुझाव
पार्टी ने “मेरी दिल्ली मेरा संकल्प” टैगलाइन के तहत सुझाव मांगने के लिए ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। साथ ही, 7 दिसंबर से हर जिले में वीडियो वैन दौरे पर रहेगी। सोशल मीडिया पर #BJPSankalp2025 हैशटैग भी लॉन्च किया गया है।
आप का आरोप
आप (AAP) ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनावी फायदे के लिए आप की योजनाओं की नकल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि BJP सत्ता में आने पर मुफ्त योजनाएं खत्म कर देगी। आप ने BJP पर चुनावी वादों को “जुमला” बताने का आरोप लगाया।
BJP का 25 सूत्रीय घोषणा पत्र ट्रैफिक, यमुना सफाई, वायु प्रदूषण और कानून व्यवस्था पर भी फोकस करेगा।