Delhi Crime News: आजकल चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि मंदिरों तक को निशाना बना रहे हैं। दिल्ली के फतेहपुर बेरी के मंडी गांव में एक मंदिर में रहने वाले पुजारी सुभाष गिरी के कमरे से चोरों ने 12 लाख रुपये चुरा लिए। यह रकम मंदिर के निर्माण के लिए रखी गई थी। जैसे ही पुजारी ने चोरी की सूचना दी, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का आश्वासन दिया है, जिससे जल्द ही आरोपियों की पहचान हो सकेगी।
गांव जाने पर चोरों ने किया वार
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 62 वर्षीय सुभाष गिरी मंदिर में अकेले रहते हैं। 7 नवंबर को वे अपने पैतृक गांव राजस्थान गए थे और 10 नवंबर को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके कमरे में रखे 12 लाख रुपये गायब हैं। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
द्वारका में चोर गिरफ्तार
एक दूसरे मामले में द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक घोषित अपराधी, गौरव उर्फ टिल्लू, को गिरफ्तार किया है। गौरव पहले से ही लूटपाट और चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिससे कई पुराने मामलों का खुलासा हुआ है।
डीसीपी का बयान
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस ने द्वारका सेक्टर 18 के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया, और उसके पास से चोरी की गई जूलरी, मोबाइल और बाइक बरामद की गई।