Delhi Crime news: दिल्ली: दिल्ली के पंचशील पार्क में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 64 वर्षीय व्यापारी रोहित अल्लाह की उनके तीन मंजिला घर के बेडरूम में निर्मम हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह व्यापारी का बेटा जब रोज़ाना की तरह पिता को कमरे से बाहर आते नहीं देखा, तो उसने कमरे में जाकर देखा। अंदर का नज़ारा देखकर उसके होश उड़ गए—पिता खून से लथपथ मृत पड़े थे।
Delhi Crime news: तीन मंजिला मकान में रह रहा था परिवार
व्यापारी नीचे के तल पर अकेले रहते थे, जबकि दूसरी मंजिल पर उनका परिवार और तीसरी मंजिल पर किरायेदार रहते थे। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर शव बुरी हालत में मिला। व्यापारी का गला कटा हुआ था और सीने व पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे।
लूटपाट की संभावना से इनकार
पुलिस ने फिलहाल लूटपाट के उद्देश्य से हत्या की संभावना को खारिज किया है। शुरुआती जांच में पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किसी पुरानी दुश्मनी के चलते यह वारदात हुई हो। घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ रही बुजुर्गों पर वारदातें
दिल्ली में बुजुर्गों पर हो रही हिंसा की यह कोई पहली घटना नहीं है। अगस्त में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई थी। मई में भी एक 63 वर्षीय डॉक्टर की चोरी के दौरान जान ले ली गई थी।