Delhi Blast: दिल्ली में रोहिणी स्थित CRPF स्कूल के पास हुए विस्फोट ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इस विस्फोट की गूंज दिल्ली पुलिस के कानों तक पहुंच गई है, जो हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram से संपर्क कर ‘जस्टिस लीग इंडिया’ नामक एक हैंडल की जानकारी मांगी है। दरअसल, विस्फोट के बाद एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने धमकी भरा एक पोस्ट वायरल किया था, जिससे पुलिस की चिंता और बढ़ गई है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने टेलीग्राम को पत्र भेजकर उस चैनल के बारे में ब्योरा मांगा है, जिसने विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। टेलीग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि यह विस्फोट भारतीय एजेंसियों द्वारा खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के प्रतिशोध में किया गया था।
विस्फोट के कुछ ही समय बाद, ‘जस्टिस लीग इंडिया’ नामक हैंडल द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। उस तस्वीर में विस्फोट का वीडियो था, और उस पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ था। इस पोस्ट में कहा गया, “अगर भारतीय कायर एजेंसियां सोचती हैं कि वे हमारी आवाज को दबा सकती हैं और हमारे सदस्यों को निशाना बना सकती हैं, तो वे बड़ी गलती कर रही हैं। वे नहीं जानते कि हम उनके कितने करीब हैं और कब हमला कर सकते हैं। खालिस्तान जिंदाबाद।”
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विस्फोट में एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया था, जिसे रिमोट या टाइमर से नियंत्रित किया गया था। दिलचस्प यह है कि इस वीडियो को पाकिस्तान में संचालित कई टेलीग्राम चैनलों पर तेजी से फैलाया गया, जो कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं।