न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिष्णु पद रे का मंगलवार सुबह निधन हो गया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम कोलकाता आए थे।सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनका आज सुबह निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे रे को बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “सोमवार को रे की सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार भी हुआ, लेकिन रात में हालत फिर बिगड़ गई और मंगलवार तड़के तीन बजे उनका निधन हो गया।”