Dausa borewell Incident: राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। एक 5 साल का बच्चा, आर्यन, बोरवेल में गिर गया। यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई।
हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। NDRF और SDRF की टीमें बच्चे को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि, सुबह तक बच्चा बाहर नहीं निकाला जा सका।
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयास जारी हैं और जल्द ही बच्चे को बचा लिया जाएगा। टीम लगातार बोरवेल में फंसे आर्यन को बाहर निकालने में जुटी हुई है।