नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 15 जून तक इसके पहुंचने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसे बेहद गंभीर चक्रवातीय तूफान की कैटेगरी में घोषित करते हुए अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक तूफान बिपरजॉय इस समय गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में पूर्वोत्तर अरब सागर पर केंद्रित है। साथ ही बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच से होते हुए 15 जून की शाम को सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की चक्रवाती तूफान के चलते बिजली और टेलीफोन के खंभे उखड़ सकते हैं। साथ ही देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 जून को कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.