बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। बिहार के विभिन्न हिस्सों में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा तट और अन्य जलाशयों के किनारे सूर्य की पूजा की। इस चार दिवसीय पर्व के अंतिम दिन शुक्रवार को व्रति उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके बाद छठ पूजा का समापन होगा।
छठ पूजा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नगर विकास मंत्री नितिन नबीन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पूजा अर्चना की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच पारंपरिक छठ गीत गूंजते रहे।
सुरक्षा और सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद, व्रतियों का व्रत शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होगा।