Uncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

क्रेडा सीईओ राणा ने सौर संयंत्रों की गुणवत्ता में लापरवाही एवं समय पर कार्य नहीं करने पर इकाईयों को ब्लैक लिस्ट करने दिए नोटिस

रायपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.) द्वारा क्रेडा की मुख्य योजनाओं जल जीवन मिशन, सोलर हाई मास्ट, सौर समाधान एप्प एवं अन्य परियोजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रभारियों एवं विभिन्न जिलों मे कार्य कर रही इकाईयों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में प्रदेश में संचालित क्रेडा के समस्त जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कार्यालयों से जिला प्रभारी/सहायक अभियंता एवं संबंधित इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम क्रेडा सीईओ राणा द्वारा प्रदेश में पेयजल व्यवस्था हेतु संचालित जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित किये जा रहे टंकी युक्त सोलर पंपों के अप्रारंभ कार्य एवं अनुपयुक्त स्थलों के संबंध में चर्चा की गई जिसमें अप्रारंभ कार्यों में आ रही समस्याओं को एवं अनुपयुक्त स्थलों की जानकारी लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग (पी.एच.ई.) के माध्यम से निराकरण किया जाकर कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने एवं समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा कार्यरत् इकाईयों द्वारा समय-सीमा में कार्य प्रारंभ/पूर्ण न किये जाने की स्थिति में कार्यों के निरस्त कर दिये जाने की चेतावनी दी गई। जिसमे कार्यरत् इकाई मेसर्स मीरा एण्ड सीको के जल जीवन मिशन फेस-01 के समस्त लंबित कार्यों को निरस्त करते हुए इकाई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए।
इसके बाद क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा प्रदेश के चयनित स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की राज्य की बहुत ही आकर्षक एवं पसंदीदा सोलर हाईमास्ट योजना की समीक्षा की गई। योजनांतर्गत लंबित सर्वे एवं प्रगतिरत कार्य एवं अप्रारंभ कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना हेतु जारी एल.ओ.आई के विरूद्ध इकाईयों को सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट संबंधित जिला कार्यालयों में जमा करने के निर्देश दिये गये साथ ही अप्रारंभ कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुऐ समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यरत् इकाईयों द्वारा समयसीमा में कार्य प्रारंभ/पूर्ण न किये जाने की स्थिति में कार्यों के निरस्त कर दिये जाने की चेतावनी दी गई। सोलर हाईमास्ट योजना अंतर्गत एवं अन्य योजनाओं में स्थापित किये जा रहे संयंत्रों में वारंटी अवधि में खराब उपकरणों के सुधार में रूचि नही ले रही इकाईयों मेसर्स काहो एवं मेसर्स नव्या टेक्नोलॉजी के समस्त भुगतान को आगामी आदेश तक रोकते हुए इकाईयों को गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने पर ब्लैकलिस्ट किये जाने हेतु नोटिस जारी करने के दिये निर्देश।

aamaadmi.in
तदोपरान्त सौर समाधान मोबाईल एप्प पर समस्त परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का जिलेवार समीक्षा की गई। जिसमे विभिन्न जिलों द्वारा सौर समाधान एप्प में प्राप्त शिकायतों के संबंध में कि गई कार्यवाही का शिकायतवार अवलोकन करते हुए निर्देश दिये गए की प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के उपरांत जिला प्रभारी स्वयं कार्य का निरीक्षणकर करके कार्यशील संयंत्र की फोटोग्रॉफस अपलोड करके ही सौर समाधान एप्प में शिकायत निराकृत दर्शित करेंगे। इसी क्रम में ऐसे प्रकरण जिनमे जिला प्रभारियों द्वारा संयंत्र स्थापनाकर्ता इकाईयों की प्रतिभूति राशि से राशि काटकर संयंत्र कार्यशील करने का प्रस्ताव दिया गया है, में यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए संयंत्रों को कार्यशील किये जाने के निर्देश संबंधित शाखा प्रभारियों को दिये गए।
सौर समाधान मोबाईल एप्प को जनसमुदायों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी जिला प्रभारियों को दिये गए। सौर समाधान एप्प कितने मोबाईल में डाउनलोड किये गए है कि समीक्षा जिलेवार की गई, जिन जिलों में डाउनलोड की संख्या अपेक्षाकृत कम पायी गई उन जिला प्रभारियों को एप्प के व्यापक-प्रचार करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा सभी अधिकारियों एवं स्थापनाकर्ता इकाईयों को कतिपय कारणों से अकार्यशील सौर संयंत्रों को निर्धारित समय-सीमा में सुधार कर कार्यशील करने के निर्देश दिये गये ताकि हितग्राहियों को सौर संयंत्रों का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा के साथ जे.एन.बैगा, कार्यपालन अभियंता, संतोष कुमार, कार्यपालन अभियंता, कमल पुरेना, कार्यपालन अभियंता, वैभव दुबे, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा क्रेडा में पंजीकृत व विभिन्न योजनाओं में कार्यरत् इकाईयॉं उपस्थित रहे।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को उच्च शिखर तक ले जाने की दिशा में सतत् प्रयास मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके सकारात्मक परिणाम नित्य ही प्राप्त हो रहे हैं।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग