बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग:  रुझानों में NDA 250, I.N.D.I.A.158 सीटों पर आगे

लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं. इसके बाद EVM खोली जाएगी. अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है.

शुरुआती रुझान में NDA 250, I.N.D.I.A.158 सीटों पर आगे चल रहा है.

मंदिरों से लेकर पार्टी ऑफिस में हवन-पूजन किए जा रहे हैं. लड्‌डू तो कहीं पूड़ी-सब्जी से लेकर छोले-भटूरे तक की तैयारी हो रही है. भाजपा कार्यालय में पूड़ी और बूंदी बनाई जा रही है.

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं. 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई. 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा. 1952 में यह 4 महीने चला था. इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था.

aamaadmi.in

1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है.

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हो रही मतगणना में दो सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आगे चल रही है. दक्षिण दिल्ली से जहां ‘आप’ प्रत्याशी साहिराम पहलवान आगे चल रहे हैं, वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी को पीछे छोड़ दिया है.

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सुबह की मॉर्निंग वॉक के बड़े लाभ यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका