कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट के ऐलान का सवाल अगले 24 घंटे के लिए टाल दिया है. दोनों सीट पर 3 मई को नामांकन का आखिरी दिन है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अमेठी और रायबरेली सीट पर कैंडिडेट को चुनने के लिए अधिकृत किया है. जयराम रमेश ने कहा कि खरगे अगले 24 घंटे यानी कल 2 मई की शाम तक दोनों लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार चुन लेंगे. रमेश ने सोशल मीडिया पर दोनों सीटों को लेकर चल रहे फर्जी कैंडिडेट लिस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब सीट पर कैंडिडेट तय हो जाएंगे तो आपको असली लिस्ट मिल जाएगी.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान है जिसके लिए नामांकन का काम शुक्रवार को खत्म हो जाएगा. अमेठी में भाजपा से केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने पर्चा भर दिया है जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. सोनिया गांधी के राज्यसभा चले जाने से तय है कि रायबरेली में कोई नया कैंडिडेट ही होगा.