नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में हुई महगठबंधन की बैठक को चार दिन हुए नहीं की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने बड़ा लगाते हुए कहा कि उन्होंने जेल न जाने के डर से भाजपा से समझौता कर लिया है। अब वह किसी भी बहाने से विपक्ष को तोड़ने में लगे हुए हैं।आगे कहा की आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक तरफ अरविंद केजरीवाल अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ वह हमारे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
साथ ही कड़े लहजे में कहा कांग्रेस नेता इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष को तोड़ने का भी आरोप लगा दिया। अगर वह चाहते हैं कि कांग्रेस के साथ समझौता हो और कांग्रेस उन्हें समर्थन दे, तो इस तरह से बयान नहीं दिए जाते।