Congress Lok Sabha Candidates First LIST: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस चुनाव समिति की गुरुवार देर शाम हुई बैठक के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई. कांग्रेस की पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल समेत 39 उम्मीदवारों के नाम हैं.
राहुल गांधी को कांग्रेस ने केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, शशि थरूर एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव से टिकट दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से हैं, जबकि 24 आरक्षिण श्रेणी से हैं. कांग्रेस की लिस्ट में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से, के सुधाकरन कन्नूर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल अलापुज्जा से चुनाव लड़ेंगे.
किस राज्य में उतारे कितने उम्मीदवार
कांग्रेस की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, मेघालय, लक्षदीप, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 6, कर्नाटक में 7, केरल में 16, लक्षदीप 1, मेघालय में 2, नगालैंड में 1 सिक्कम में 1 तेलंगाना में चार और त्रिपुरा की एक सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि लिस्ट में50 साल से कम उम्र के 12 उम्मीदवार हैं. वहीं, पार्टी ने केरल में मौजूदा सभी 14 सांसदों पर एक बार फिर भरोसा जताया है.