चुनाव 2024बड़ी खबरेंराष्ट्रलोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस ने इन राज्यों में कर दिया कमाल, जाने कैसा रहा 52 से 99 सीटों तक का सफर..

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में NDA सरकार बनाने जा रही हैं. वहीं 234 सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने भी दमदार जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत पाई है।

कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 52 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार तगड़ी बाजी मारते हुए उन्होंने 99 सीटों पर जीतकर अपना दबदबा बनाया है. तो आइये जानते हैं कांग्रेस को कि किन राज्यों से सबसे ज्यादा फायदा मिला है…

उत्तर प्रदेश में 6 सीट पर मारी बाजी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 6 सीट जीतने में कामयाब रही वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट पर जीत पाई थी, 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज कर बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

वैसे इस बार हरियाणा, बिहार, राजस्थान और झारखंड में भी कांग्रेस बढ़त हासिल करने में सफल रही है. कांग्रेस को राजस्थान में आठ सीटें मिलीं है. इससे पहले तक कांग्रेस को यहां से एक भी सीट नहीं मिल पाई थी. हरियाणा से कांग्रेस को 4 सीटों का लाभ मिला है.

aamaadmi.in

बिहार में साल 2019 की तुलना में कांग्रेस का इस बार प्रदर्शन काफी शानदार रहा. कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली है. NDA ने बिहार में 2019 के लोकसभा चुनावों में 40 में से 39 सीटें जीत ली थी. झारखंड में भी इस बार कांग्रेस को काफी लाभ मिला है. राज्य में कांग्रेस ने दो सीट हासिल की है।

कांग्रेस की महाराष्ट्र-कर्नाटक में वापसी

कांग्रेस को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है. उन्होंने 13 सीटों पर यहां जीत दर्ज की है. साथ ही कर्नाटक से भी कांग्रेस ने बीजेपी को काफी तगड़ा झटका दिया है. उन्होंने वहां से 9 सीट जीती है. जिससे इस बार उनको आठ सीटों का लाभ मिला है. जबकि बीजेपी को आठ सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर