चुनाव 2024छत्तीसगढ़

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब समेत कलेक्टर्स-एसपी ने आम जनता के बीच कतार में लग कर डाला वोट

aamaadmi.in

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदात अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों में जाकर वोट डाल रहे हैं. वहीं, सभी राजनीतिक पार्टी के नेता, प्रत्याशी समेत अधिकारी-कर्मचारी भी आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना ने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया

रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की. उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया.

रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. कलेक्टर डॉ. भूरे के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. रश्मि भूरे ने भी वोट डाला. इस दौरान कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.

aamaadmi.in

वहीं, बिलासपुर संभागीय आयुक्त के डी कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाले. डी कुंजाम ने सुबह साढ़े 8 बजे मतदान किया. उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली.

aamaadmi.in

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर