CM Yogi On Love Jihad: यूपी में लव जिहाद को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं. यूपी विधानसभा में लव जिहाद को लेकर योगी सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश किया गया है. जिसमे लव जिहाद की सजा पर कड़ा फैसला लिया गया है.
राज्य में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ने सख्ती अपनाई है, अब लव जिहाद जैसे अपराध के लिए उम्रकैद तक की कठोर सजा होगी. केवल लव जिहाद ही नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन जैसे मामले पर भी सीएम योगी एक्शन में है।
CM Yogi On Love Jihad: यूपी विधानसभा में पेश हुए विधेयक में धर्म परिवर्तन हेतु फंडिंग करने के मामले पर सजा में बढ़ोतरी का प्रावधान है. जिससे अब उत्तर प्रदेश में लव जिहाद जैसे केस में सजा बढ़ेगी और धर्म परिवर्तन के मामलों में लगाम लगेगी।
नए विधेयक के अनुसार पहले से किए गए अपराध में सजा को दोगुना कर दिया गया है. नए अपराधो में ताउम्र जेल की सजा का प्रावधान है. बता दें कि साल 2021 में ये विधेयक पास कराया गया था और कानून का रूप दे दिया गया था.
इस कानून के तहत अधिकतम 10 साल की सजा और 50,000 तक जुर्माना लगाया गया था. अब बीते 29 जुलाई को पेश बिल के मुताबिक अपराध का दायरा और सजा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही सभी अपराध को गैर जमानतीय बना दिया गया हैं.
कानून में घटनाओं की जानकारी देने वालों का भी दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. पुलिस को अब कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना दे सकता है. जिसपर पुलिस गंभीरता से जांच भी करेगी. पहले तक ऐसे कानून में पीड़ित व्यक्ति, उसके माता, पिता, भाई, या परिवार के सदस्य ही अपराध की सूचना दे सकते थे. लेकिन अबसे इन मामलों की सूचना कोई भी व्यक्ति पुलिस को दे सकता है. सिर्फ सेशन कोर्ट में मामलों की सुनवाई होगी।