रायपुर । प्रदेश कीJCB चलाने वाली महिला के लिए CM विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है , नारीशक्ति को प्रणाम। कल “जनदर्शन” कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की पहली महिला JCB चालक दमयंती सोनी से मुलाकात हुई। यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि दमयंती जी की काबिलियत को देख उन्हें एक्सपो में शामिल होने के लिए जापान से बुलावा आया है।
हमारी सरकार उनकी यात्रा का खर्च वहन करेगी। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए दमयंती जी प्रेरणास्त्रोत हैं। उनको जापान यात्रा के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
नारीशक्ति को प्रणाम।
कल “जनदर्शन” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पहली महिला जेसीबी चालक श्रीमती दमयंती सोनी से मुलाकात हुई। यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि दमयंती जी की काबिलियत को देख उन्हें एक्सपो में शामिल होने के लिए जापान से बुलावा आया है। उनकी यात्रा का खर्च हमारी सरकार वहन… pic.twitter.com/JcxgeD23Ds
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 28, 2024