रायपुर:पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर माना में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका की विशेष उपस्थिति में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे।
वीर शहीदों को मुख्यमंत्री की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह दिन हमें पुलिसकर्मियों की अनवरत सेवा और उनके अद्वितीय समर्पण की याद दिलाता है, जिनकी वजह से हमारा देश सुरक्षित है।” मुख्यमंत्री ने पुलिस और सुरक्षा बलों के शहीद जवानों के कर्तव्यों के प्रति अदम्य साहस और बलिदान पर पूरे देश को गर्व होने की बात कही।
देखे वीडियो
LIVE :- शहीद दिवस कार्यक्रम, चौथी बटालियन माना कैंप https://t.co/v2XqrLdL0A
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 21, 2024