छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद राजधानी लौटे। उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की।
गृह मंत्री से चर्चा:
सीएम साय ने अमित शाह से नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान पर चर्चा की और उन्हें बस्तर में चल रहे ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड मिलने के अवसर पर भी अमित शाह को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
उड्डयन मंत्री से बैठक:
उड्डयन मंत्री से मुलाकात में उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और कार्गो हब बनाने की मांग की। साथ ही, अंबिकापुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स शुरू करने और बिलासपुर में नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द शुरू करने की बात रखी। दिसंबर से रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट शुरू होने की पुष्टि हुई है। पटना और रांची से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग भी की गई।
क्रिप्टोकरेंसी घोटाले पर प्रतिक्रिया:
रायपुर में ईडी की छापेमारी और भूपेश बघेल के तार जुड़ने की चर्चा पर सीएम साय ने कहा कि जांच में सब साफ हो जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।