रायपुर: रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय1 ने शपथ दिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की, जहां ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ के नारे के साथ सभी को सफाई की शपथ दिलाई गई। यह अभियान छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद थे, जैसे नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव एस. बसवराजू, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। एनजीओ को स्वच्छता अभियान में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और सफाई मित्रों को पीपीई किट दी गई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, और इसी मौके पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से स्वच्छता अभियान शुरू किया था, जिससे लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है। पहले लोग सफाई पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अब शौचालयों के निर्माण से महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह अभियान समाज में एक आदत के रूप में अपनाया जाना चाहिए और इसे एक सामाजिक आंदोलन बनाना होगा।