उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज, बुधवार को प्रातः 10 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम धामी ने कहा कि यात्रा अब अंतिम चरण में है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बद्री विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं। इस साल अब तक 13 लाख 85 हजार यात्रियों ने बद्री विशाल के दर्शन किए हैं।
यात्रा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ सालों से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और आने वाले समय में यह और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां मास्टर प्लान का काम तेजी से हो रहा है, जिससे भविष्य में बद्रीनाथ का स्वरूप और भी भव्य होगा। सीएम धामी ने यह भी बताया कि यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है, ताकि यात्रा व्यवस्थाएं बेहतर बन सकें और यात्रियों की संख्या सुनिश्चित की जा सके।
सीएम धामी ने इस दौरान तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त करने के लिए सभी से फीडबैक लिया और उनके समाधान का आश्वासन दिया।