न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने है। इसी बीच ईडी की कार्रवाई भी प्रदेश में तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिल्हा विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल हुए जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है सीएम भूपेश बघेल ने मंच से भाजपा और ईडी परजमकर निशाना साधा। कहा की बीजेपी को एक भी वोट दिए तो छत्तीसगढ़ में एक भी खदान नहीं बचेंगी। छत्तीसगढ़ के गली के कुत्तों से ज्यादा गलियों में ईडी घूम रही है। अगर पीएम की इच्छा है तो मुझे जेल भेज के देख लें, भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है।
ईडी, आईटी के छापे पर सीएम बघेल ने कहा, महादेव ऐप के नाम पर मेरे सलाहकार से पूछताछ कर रही है। हमने लगातार महादेव एप पर कार्यवाही की. हमारे से ये ऐप संचालित नहीं होता, लेकिन ये कार्यवाही छत्तीसगढ़ में करने आए हैं, इनका मकसद सिर्फ राजनीति करना है। सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा, रमन सिंह ने 36 हजार करोड़ का नान घोटाला किया पर उसमें ईडी जांच नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ मे बीजेपी ने रतनजोत घोटाला किया उसकी जांच नहीं कर रहे।