भारतीयों की रसोई में मौजूद मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इसकी मदद से चेहरे पर भी निखार लाया जा सकता है. दालचीनी भी एक ऐसा ही नाम है, जिसकी मदद से आप चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ-साथ कील-मुंहासों से भी निजात पा सकते हैं.
तो अगर आप भी बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो दालचीनी का फेस पैक लगाना शुरू कर दें. इससे न सिर्फ मुंहासे दूर होंगे बल्कि झुर्रियों से भी राहत मिलेगी. तो आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है.
दालचीनी फेस पैक रेसिपी
सबसे पहले दालचीनी, नींबू और शहद को एक तरफ रख दें. अब एक दालचीनी की छाल को मिक्सी में पीस लें. अब इसे छानकर बारीक भाग अलग कर लें. इस पाउडर में नींबू और शहद का रस डालकर मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब पेस्ट सूख जाए तो इसे साफ पानी से साफ कर लें. चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
पिंपल करे दूर
एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से ये चेहरे पर होने वाले पिंपल और एक्ने की समस्या को दूर कर सकता है. इसके लिए आप एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और 2-3 बूदें दालचीनी का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
रिंकल्स से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर उम्र से पहले रिंकल्स आने लगे हैं तो आप एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर दालचीनी का इस्तेमाल करें. इसके बनाने के लिए आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट तक मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
टैनिंग करे दूर
एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक-एक चम्मच दही और शहद मिलाएं. अब इस फेस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से चेहरो धो लें. रोज इस्तेमाल से टैनिंग दूर होगी.
ड्राइनेस दूर करने के लिए
स्किन को मुलायम और चिकना बनाने के लिए भी दालचीनी का उपयोग किया जा सकता है. आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच समुद्री नमक और एक चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें.
दालचीनी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को आने से रोकते हैं. सर्वोत्तम परिणामों के लिए, सप्ताह में दो बार दालचीनी फेस पैक का प्रयोग करें. एक बात का ध्यान रखें कि दालचीनी का फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी या फेसवॉश से साफ कर लें. इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी दूर हो जाएगी. दालचीनी पिंपल्स के कारण होने वाले निशान को भी कम करती है. दालचीनी खाने से त्वचा संबंधी रोग जैसे कील-मुंहासे, झुर्रियां, झुर्रियां नहीं होती हैं.