रायपुर । जल्द ही कॉलेजों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई और विभिन्न तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी। राज्य निर्माण होने के बाद प्रदेश में पहली बार प्रोफेसरों के 595 पदों पर सीधी भर्ती होगी।
Chhattisgarh: पूर्ववर्ती भूपेश सरकार कार्यकाल के दौरान में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन ताे जारी हुआ था, मगर विवादों की वजह से भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई थी।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160, प्रोफेसर के 595, ग्रंथपाल के 130 और खेल अधिकारी के 130 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहा है। वित्त विभाग को इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। राज्य में कालेजों की संख्या बढ़ोतरी हुई है लेकिन समय से भर्ती नहीं होने से स्थिति बहुत खराब है। बतादें कि प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे।
Chhattisgarh : प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए राज्य के कालेजों में भर्ती नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। प्रोफेसर बनने के लिए राज्य सरकार ने स्थानीय निवासियों के लिए उम्र सीमा 56 वर्ष कर दी है। यह उम्र सीमा इसके पहले 45 वर्ष थी। एसोसिएट प्रोफेसरों के पदों का कालेजों में पहली बार सृजन किया गया है।