छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

chhattisgarh news: आज बेघर हुए 200 परिवार पक्के मकान में होंगे शिफ्ट …

chhattisgarh news: बिलासपुर । नगर निगम का बुलडोजर चांटीडीह मेलापारा के अवैध झोपड़ियों पर रविवार के दिन भी चला। 100 से अधिक झोपड़ी

chhattisgarh news: बिलासपुर । नगर निगम का बुलडोजर चांटीडीह मेलापारा के अवैध झोपड़ियों पर रविवार के दिन भी चला। 100 से अधिक झोपड़ी इस दौरान ढहाए गए। साथ ही रहवासियों को निगम की दूसरी टीम पक्के मकान में शिफ्ट करने के काम में लगी रही। लगभग 100 से ज्यादा परिवार को रविवार के दिन शिप्ट किया गया।

chhattisgarh news: रविवार को मौके पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी के साथ पुलिस सुरक्षा बल की टीम भी तैनात रहे। तीन दिन के इस कार्रवाई में 500 से अधिक झोपड़ियां तोड़ी जा चुकी हैं। साथ ही इतनी ही संख्या में लोगों को पक्के मकानों में शिफ्ट भी कराया जा चुका है। आज सोमवार और मंगलवार को बचे हुए लगभग 200 परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा।

अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा के द्वारा बताया गया कि निर्देश के तहत कार्रवाई कई दिनों तक लगातार चलती रहेगी। झोपड़ियों को पूरी तरह से हटाने के बाद ही टीम वापस होगी। इस शासकीय जमीन के खाली होने के बाद इसमें व्यवसायिक काम्पलेक्स, आवास व चौड़ी सड़क बनाने का प्लान है, जिस कारण से क्षेत्र का उचित विकास संभव हो सकेगा।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास