जगदलपुर. एनएच 30 में आज सुबह करीब पौने तीन बजे पायल ट्रेवल्स की बस और कार में टक्कर हो गई. हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया. गैस कटर से कार को काटकर 2 शवों को बाहर निकालना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक रायपुर से यात्रियों को लेकर जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस सीजी 07 ई 9922 आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. टाटा नेक्सान में 5 युवक सवार थे. यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही सभी युवकों की मौत हो गई.