छत्तीसगढ़अपराधबड़ी खबरें

छत्तीसगढ़: शराब घोटाला मामला – पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने EOW दफ्तर पहुंचे

टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समंस दिया गया था

रायपुर। जानकारी के अनुसार टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समंस दिया गया था। आज सुबह बयान देने पिता-पुत्र EOW मुख्यालय पहुंचे। जहां एडिशनल एसपी की टीम ने टुटेजा से पूछताछ की। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में समन जारी होने पर आज पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने EOW दफ्तर पहुंचे।

अंदर पूछताछ, और बाहर खड़ी थी ED की टीम
EOW के कार्यालय में जब अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा से पूछताछ चल रही थी तब ED की टीम दफ्तर के बाहर खड़ी थी। पिता-पुत्र जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले दोनों को ED की टीम ने अपने वाहन में बिठा लिया और लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि ED ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

बताते चलें कि शराब घोटाले में अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा की किसी भी तरह भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। दोनों के खिलाफ नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है। मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में FIR दर्ज कर लिया है। उधर, ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की EOW ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में अब तक तीन बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

अनवर और अरविन्द को जेल, एपी अब भी रिमांड पर
शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं बिहार से गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी EOW की रिमांड पर हैं। उन्हें 25 तारीख तक की रिमांड में भेजा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल नामी कॉलेज की मजार पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा शादी में वर वधु का गुण मिलान क्यों किया जाता है? आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा