रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को शिमला विधानसभा के दून विधानसभा के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है। चंद्रदेव राय दून विधानसभा में पार्टी की जीत की रणनीति बनाते नजर आएंगे। आपको बताते चलें कि 01 जून को शिमला में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।
चंद्रदेव राय ने इस दायित्व के लिए अपने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है साथ ही इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की बात भी कही है । दून विस में 74,493 मतदाताओं में से 38,770 पुरुष और 35,722 महिलाएं हैं।