जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों की सरहद पर स्थित महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है, जबकि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं।
पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सली नेता अभय और उसके साथी इस इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद, बस्तर के सभी जिलों के DRG जवानों और महाराष्ट्र के C-60 कमांडोज़ को मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ इलाके में शुरू हुआ, जहां नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी। सुबह 8 बजे से यह मुठभेड़ शुरू हुई और करीब तीन घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।
नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भागने की कोशिश कर सकते थे, इसलिए कांकेर जिले के गढ़चिरौली इलाके में C-60 कमांडोज़ को तैनात किया गया है।