न्यूज़ डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित करने और छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ से भी अधिक रेल परियोजनाओं के साथ ही स्वास्थ्य जुड़ी सुविधाओं के प्रोजेक्ट लॉन्च करने वह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। उनके दौरे के बाद अब राजनैतिक गलियारों में सियासी पारा बड़ा दिया है। दरअसल रायगढ़ की रैली में मंच पर मौजूद रहे छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपनी बात रखी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी । उन्होंने कहा, “संघीय व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में राज्य सरकारें काम करती हैं। मैंने ये महसूस किया कि केंद्र सरकार ने हमारा भरपूर सहयोग किया। हमने राज्य के लिए केंद्र सरकार से जो कुछ भी माँगा, कभी निराशा नहीं मिली। केंद्र सरकार ने हमारे साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया।”
अब चूंकि कांग्रेस हमेशा केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाती रही है, लिहाजा सांसद सरोज पांडे ने इसी मामले पर सिंहदेव के बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस को घेर डाला। आधिकारिक बयान और सोशल मीडिया ट्वीट पर सरोज पांडे ने कहा अब यहां सिंहदेव जी सच बोल रहे हैं या कांग्रेस के नेता झूठ बोलते हैं, क्योंकि जिस मुखरता के साथ सिंहदेव ने इंडिया एलायंस के नेताओं को आइना दिखाया है जो लगातार कहते आ रहे हैं कि विपक्ष की सरकार जहां भी है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सौतेला व्यवहार रहता है। भारतीय जनता पार्टी ने सिंहदेव का वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के नेता जो छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार को लेकर दुष्प्रचार करते थे वह प्रदेश की जनता से माफी कब मांगेंगे।